नवदुर्गा- संपूर्ण कथा सातवीं कालरात्रि | Navadurga

सातवीं कालरात्रि

 मुख पृष्ठ  पोस्ट  नवदुर्गा  सातवीं कालरात्रि 

नवदुर्गा- सातवीं कालरात्रि

हिन्दीEnglish

 अत्यधिक पढ़ा गया लेख: 8M+ Viewers
सनातन संस्कृति मे पौराणिक कथाओं के साथ-साथ मंत्र, आरती और पुजा-पाठ का विधि-विधान पूर्वक वर्णन किया गया है। यहाँ पढ़े:-

नवरात्र पर्व मे दुर्गाजी की सातवीं शक्ति “कालरात्रि” के नाम से जानी जाती हैं। शास्त्रों मे दुर्गापूजा के सातवें दिन माँ कालरात्रि की उपासना का विधान है। इस दिन साधक का मन ‘सहस्रार चक्र’ में स्थित रहता है। कहते है इसके लिए ब्रह्माण्ड की समस्त सिद्धियों का द्वार खुलने लगता है।

शास्त्रों मे कहा गया है कि कालरात्रि की उपासना करने मात्र से ब्रह्माण्ड की सारी सिद्धियों के दरवाजे खुलने लगते हैं और तमाम असुरी शक्तियां भी उनके नाम के उच्चारण से ही भयभीत होकर दूर भागने लगती हैं।

माता के नाम से अभिव्यक्त होता है कि माँ दुर्गा की यह सातवीं शक्ति कालरात्रि के नाम से जानी जाती है अर्थात जिनके स्वरूप का रंग घने अन्धकार की तरह एकदम काला है। नाम से ही प्रतीत होता है कि इनका रूप अत्यंत ही भयानक है। इनके सिर के बाल बिखरे हुए हैं और गले में विद्युत की तरह चमकने वाली माला है। विश्व की अन्धकारमय स्थितियों का विनाश करने वाली शक्ति हैं कालरात्रि। काल से भी रक्षा करने वाली यह शक्ति है माता कालरात्रि

कालरात्रि देवी के तीन नेत्र हैं। यह तीनों ही नेत्र ब्रह्माण्ड के समान गोल हैं। इनकी साँसों से अग्नि की ज्वाला निकलती रहती है। यह सदैव गर्दभ की सवारी करती हैं। माता के ऊपर उठे हुए दाहिने हाथ की वर मुद्रा भक्तों को वर देती है। एवं दाहिनी ही तरफ का नीचे वाला हाथ अभय मुद्रा में है। यानी माता की उपासना करने वाले भक्त सदैव निडर और निर्भय रहते है।

माता के बायीं तरफ के ऊपर वाले हाथ में लोहे का काँटा एवं नीचे वाले हाथ में खड्ग सुशोभित है। इनका रूप भले ही भयंकर हो लेकिन यह सदैव शुभ फल देने वाली माँ हैं। इसीलिए पौराणिक कथाओं मे यह शुभंकरी कहलाईं। अर्थात इनसे भक्तों को किसी भी प्रकार से भयभीत या आतंकित होने की कोई आवश्यकता नहीं है। माता के साक्षात्कार से भक्त पुण्य का भागी बनता है।

कालरात्रि की उपासना करने से ब्रह्माण्ड की सारी सिद्धियों के दरवाजे स्वयं खुलने लगते हैं और साथ ही अनेकों असुरी शक्तियाँ उनके नाम के उच्चारण से ही भयभीत होकर दूर भागने लगती हैं। इसलिए शास्त्रों मे कहा गया है कि दानव, दैत्य, राक्षस और भूत-प्रेत उनके स्मरण से ही भाग जाते हैं। यह ग्रह बाधाओं को भी सदैव दूर करती हैं और अग्नि, जल, जन्तु, शत्रु और रात्रि भय भी दूर हो जाते हैं। इनकी कृपा मात्र से भक्त हर तरह के भय से मुक्त हो जाता है।

मन्त्र:

एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता।
लम्बोष्ठी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्तशरीरिणी॥
वामपादोल्लसल्लोहलताकण्टकभूषणा।
वर्धन्मूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयङ्करी॥


कालरात्रि जय जय महाकाली।
काल के मुह से बचाने वाली॥

दुष्ट संघारक नाम तुम्हारा।
महाचंडी तेरा अवतार॥

पृथ्वी और आकाश पे सारा।
महाकाली है तेरा पसारा॥

खडग खप्पर रखने वाली।
दुष्टों का लहू चखने वाली॥

कलकत्ता स्थान तुम्हारा।
सब जगह देखूं तेरा नजारा॥

सभी देवता सब नर नारी।
गावें स्तुति सभी तुम्हारी॥

रक्तदंता और अन्नपूर्णा।
कृपा करे तो कोई भी दुःख ना॥

ना कोई चिंता रहे बीमारी।
ना कोई गम ना संकट भारी॥

उस पर कभी कष्ट ना आवें।
महाकाली माँ जिसे बचाबे॥

तू भी भक्त प्रेम से कह।
कालरात्रि माँ तेरी जय॥

॥ इति मां कालरात्रि आरती संपूर्णम् ॥

Maa Kalratri Aarti In English


Kalratri Jai Jai Mahakali.
Kaal Ke Muh Se Bachaane Vali.

Dusht Sanghrak Naam Tumhara.
Mahachandi Tera Avtaar.

Pratvi Aur Aakash Pe Sara.
Mahakali Hai Tera Pasara.

Khadag Khapar Rakne Vaali.
Dustoo Ka Lahu Chakne Vaali.

Kalktta Sthaan Tumhara.
Sab Jagah Dekhu Tera Nazara.

Sabhi Devta Sab Nar Naari.
Gaave Stuti Sabhi Tumhari.

Raktdanta Aur Annapurna.
Kripa Kare To Koi Bhi Dukh Na.

Na Koi Chinta Rahe Bimari.
Na Koi Ghum Na Sankat Bhari.

Us Par Kabhi Kasht Na Aave.
Mahakali Maa Jisse Bachabe.

Tu Bhi Bhakt Prem Se Kah.
Kalratri Maa Teri Jai.

!! Iti Maa Kalratri Aarti !!

कहानी:

पौराणिक कथाओं और शास्त्र के अनुसार, रक्तबीज नाम का एक भयानक राक्षस था। मनुष्य के साथ देवता भी इससे परेशान रहते थे। रक्तबीज दानव की विशेषता यह थी कि जैसे ही उसके रक्त की एक बूंद भी धरती पर गिरती तो उसके जैसा एक और दानव बन जाता था। इस राक्षस से चिंतित होकर एवं समस्या का हल जानने के लिए सभी देवता भगवान शिव के पास पहुंचे। भगवान शिव को ज्ञात था कि इस दानव का अंत माता पार्वती ही कर सकती हैं।

भगवान शिव ने माता पार्वती से अनुरोध किया। इसके बाद मां पार्वती ने स्वंय अपनी शक्ति व तेज से मां कालरात्रि को उत्पन्न किया। इसके बाद मां दुर्गा ने उस दैत्य रक्तबीज का अंत किया और उसके शरीर से निकलने वाले रक्त को मां कालरात्रि ने जमीन पर गिरने से पहले ही अपने मुख में भर लिया। इस रूप के करण ही माता पार्वती कालरात्रि कहलाई।

इससे संबंधित हमारा अन्य लेख पढ़े:
Devi Shaktipeeth

Navadurga- Full Story Of The first Shailputri
Navadurga- Full Story Of The Second Brahmacharini
Navadurga- Full Story Of The Third Chandraghanta
Navadurga- Full Story Of The Fourth kushmanda
Navadurga- Full Story Of The Fifth Skandmata
Navadurga- Full Story Of The Sixth Katyayani

Navadurga- Seventh Kalratri

हिन्दीEnglish

In the Navratri festival, the seventh power of Durga is known as “Kalratri”. In the scriptures, there is a law to worship Maa Kalratri on the seventh day of Durga Puja. On this day the mind of the seeker remains situated in the ‘Sahasrar Chakra’. It is said that for this the door of all the achievements of the universe starts opening.

It has been said in the scriptures that just by worshiping Kalratri, the doors of all the achievements of the universe open and all the demonic powers also start running away in fear by the mere utterance of his name.

It is expressed in the name of Mother that this seventh power of Maa Durga is known as Kalratri, that is, the color of her form is completely black like a thick darkness. As the name suggests, his form is very terrible. The hair on his head is scattered and around his neck is a garland that shines like lightning. Kaalratri is the power to destroy the dark conditions of the world. This power that protects even from time is Mata Kaal Ratri.

Kalratri Devi has three eyes. All these three eyes are round like the universe. The flame of fire keeps emanating from their breath. She always rides on the neck. The boar mudra of the right hand raised above the mother gives boons to the devotees. And the lower hand on the right side is in Abhaya Mudra. That is, the devotees who worship the mother are always fearless and fearless.

The upper left hand of the mother has an iron thorn and the lower hand is adorned with a khadga. Her form may be fierce, but she is always a mother who gives auspicious results. That is why in mythology she is called Shubhankari. That is, there is no need for the devotees to be frightened or panic in any way. A devotee becomes a partaker of virtue by meeting the mother.

By worshiping Kaalratri, the doors of all the accomplishments of the universe open themselves, and at the same time many demonic powers start running away from the fear of chanting his name. That is why it has been said in the scriptures that demons, demons, demons and ghosts run away from their remembrance. These planets also always remove the obstacles and the fear of fire, water, animals, enemies and night also goes away. By his grace, the devotee becomes free from all kinds of fear.

Mantra:

Ekveni japakarnapoora nagna kharasthita. Lambosthi Karnikakarni TailabhyaktaSharini॥ Vampadollasallohalatakantakbhushana. Vardhanmurdhadhwaja Krishna Kalratrirbhyaankari॥

Story:

According to mythology and scripture, there was a terrible demon named Raktabeej. Along with humans, the gods were also troubled by this. The specialty of Raktabeej Demon was that as soon as a drop of his blood fell on the earth, another demon like him would become like him. Worried about this demon and to know the solution of the problem, all the gods reached Lord Shiva. Lord Shiva knew that only Mother Parvati can put an end to this demon.

Lord Shiva requested Mata Parvati. After this Maa Parvati herself created Maa Kalratri with her power and brilliance. After this Maa Durga put an end to that demon Raktabeej and the blood coming out of his body was filled by Maa Kalratri in her mouth before falling on the ground. Due to this form, Mata Parvati was called Kalratri.

 अत्यधिक पढ़ा गया लेख: 8M+ Viewers
सनातन संस्कृति मे पौराणिक कथाओं के साथ-साथ मंत्र, आरती और पुजा-पाठ का विधि-विधान पूर्वक वर्णन किया गया है। यहाँ पढ़े:-

Read our other article related to this:
Devi Shaktipeeth

Navadurga- Full Story Of The first Shailputri
Navadurga- Full Story Of The Second Brahmacharini
Navadurga- Full Story Of The Third Chandraghanta
Navadurga- Full Story Of The Fourth kushmanda
Navadurga- Full Story Of The Fifth Skandmata
Navadurga- Full Story Of The Sixth Katyayani

नवदुर्गा

MNSPandit

चलो चले संस्कृति और संस्कार के साथ

3 thoughts on “नवदुर्गा- संपूर्ण कथा सातवीं कालरात्रि | Navadurga

अपना बिचार व्यक्त करें।

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.