नवदुर्गा- संपूर्ण कथा नौवीं सिद्धिदात्री | Navadurga

मुख पृष्ठ पोस्ट नवदुर्गा नौवीं सिद्धिदात्री

नवदुर्गा- नौवीं सिद्धिदात्री
।हिन्दी।।English।
अत्यधिक पढ़ा गया लेख: 8M+ Viewers
सनातन संस्कृति मे पौराणिक कथाओं के साथ-साथ मंत्र, आरती और पुजा-पाठ का विधि-विधान पूर्वक वर्णन किया गया है। यहाँ पढ़े:-
नवरात्रि पर्व में माँ दुर्गा की नौवीं शक्ति का नाम “सिद्धिदात्री” हैं। माता सभी प्रकार की सिद्धियों को देने वाली हैं। नवरात्र के नौवें दिन इनकी उपासना का बहुत बड़ा महत्व है। मान्यता है कि इस दिन शास्त्रीय विधि-विधान और पूर्ण निष्ठा के साथ माता सिद्धिदात्री की साधना करने वाले साधक को सभी सिद्धियों की प्राप्ति हो जाती है।
इस देवी के दाहिनी तरफ नीचे वाले हाथ में चक्र सुशोभित है, एवं ऊपर वाले हाथ में गदा तथा बायीं तरफ के नीचे वाले हाथ में शंख और ऊपर वाले हाथ में कमल का पुष्प है। अन्य माता की तरह ही इनका वाहन सिंह है और यह कमल पुष्प पर भी बिराजमान होती हैं। नवरात्रि पर्व में यह अन्तिम देवी हैं। हिमाचल के नन्दापर्वत पर इनका प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है।
मन्त्र:
सिद्धगन्धर्व-यक्षाद्यैरसुरैरमरैरपि।
सेव्यमाना सदा भूयात् सिद्धिदा सिद्धिदायिनी।।
जय सिद्धिदात्री मां, तू सिद्धि की दाता।
तू भक्तों की रक्षक, तू दासों की माता॥
तेरा नाम लेते ही मिलती है सिद्धि।
तेरे नाम से मन की होती है शुद्धि॥
कठिन काम सिद्ध करती हो तुम।
जभी हाथ सेवक के सिर धरती हो तुम॥
तेरी पूजा में तो ना कोई विधि है।
तू जगदम्बे दाती तू सर्व सिद्धि है॥
रविवार को तेरा सुमिरन करे जो।
तेरी मूर्ति को ही मन में धरे जो॥
तू सब काज उसके करती है पूरे।
कभी काम उसके रहे ना अधूरे॥
तुम्हारी दया और तुम्हारी यह माया।
रखे जिसके सिर पर मैया अपनी छाया॥
सर्व सिद्धि दाती वह है भाग्यशाली।
जो है तेरे दर का ही अम्बे सवाली॥
हिमाचल है पर्वत जहां वास तेरा।
महा नंदा मंदिर में है वास तेरा॥
मुझे आसरा है तुम्हारा ही माता।
भक्ति है सवाली तू जिसकी दाता॥
॥ इति मां सिद्धिदात्री आरती संपूर्णम् ॥
Maa Siddhidatri Aarti In English
Jai Siddhidatri Maa, Tu Siddhi Ki Data.
Tu Bhakto Ki Rakshq, Tu Daaso Ki Mata.
Tere Naam Lete Hi, Milti Hai Siddhi.
Tere Naam Se Man Ki, Hoti Hai Suddhi.
Kathin Kaam Siddh, Karti Ho Tum.
Jabhi Haath Sevak Ke, Sir Dharti Ho Tum.
Teri Puja Me To, Na Koi Vidhi Hai.
Tu Jagdambe Daati, Tu Sarv Siddhi Hai.
Ravivaar Ko Tera, Sumiran Kare Jo.
Teri Murti Ko Hi, Man Me Dhare Jo.
Tu Sab Kaaj, Uske Karti Hai Pure.
Kabhi Kaam Uske, Rahe Na Adure.
Tumhari Daya Aur, Tumhari Yeh Maya.
Rakhe Jiske Sir Par, Maiya Apni Chaya.
Sarv Siddhi Daati, Vah Hai Bhgyashali.
Jo Hai Tere Dar Ka Hi, Ambe Swali.
Himachal Hai Parvat, Jaha Vaas Tera.
Maha Nanda Mandhir Me Hai, Vaas Tera.
Mujhe Aasra Hai, Tumhara Hi Mata.
Bhakti Hai Swali, Tu Jiski Data.
!! Iti Maa Siddhidatri Aarti !!
कहानी:
पौराणिक मान्यता और शास्त्रों के अनुशार माना जाता है कि इनकी पूजा करने से बाकी देवीयों कि उपासना भी स्वंय हो जाती है।
यह देवी सर्व सिद्धियाँ प्रदान करने वाली देवी हैं। उपासक या भक्त पर इनकी कृपा से कठिन से कठिन कार्य भी सरलता से संभव हो जाते हैं। शास्त्रों में अणिमा, महिमा, गरिमा, लघिमा, प्राप्ति, प्राकाम्य, ईशित्व और वशित्व आठ सिद्धियाँ होती हैं। इसलिए मान्यता है कि इस देवी की सच्चे मन से विधि विधान से उपासना-आराधना करने से यह सभी सिद्धियां प्राप्त की जा सकती हैं।
कहते हैं कि भगवान शिव ने भी इस देवी की कृपा से यह तमाम सिद्धियाँ प्राप्त की थीं। इस देवी की कृपा से ही शिवजी का आधा शरीर देवी का हुआ था। इसी कारणवश शिव अर्द्धनारीश्वर नाम से प्रसिद्ध हुए।
मान्यता है कि विधि-विधान से नौंवे दिन इस देवी की उपासना करने मात्र से सिद्धियाँ प्राप्त होती हैं। इनकी साधना करने से लौकिक और परलौकिक सभी प्रकार की कामनाओं की पूर्ति हो जाती है। माता के चरणों में शरणागत होकर हमें निरन्तर नियमनिष्ठ रहकर उपासना करनी चाहिए। इस देवी का स्मरण, ध्यान, पूजन करने से हमें इस संसार की असारता का बोध कराते हैं और अमृत पद की ओर ले जाते हैं।
- गन्धर्व + यक्ष + आद्य -> का अर्थ (स्वर्गलोकनिवासी उपदेवता गण, जिन में गन्धर्व, यक्ष, इत्यादि आद्य हैं), और असुर (राक्षस) , अमर (देव) गण भी, इन सब से जिसकी सेवा होती है।
- सिद्धगन्धर्व-यज्ञज्ञैरसुरैरमरैरपि यह पाठभेद भी दिखता है। यज्ञज्ञ = वह जो यज्ञों के विधान आदि जानता हो।
इससे संबंधित हमारा अन्य लेख पढ़े:
देवी शक्तिपीठ

Navadurga- Eighth Siddhidatri
।हिन्दी।।English।
In the Navratri festival, the name of the ninth power of Maa Durga is “Siddhidatri”. Mother is the giver of all kinds of accomplishments. Their worship on the ninth day of Navratri has great significance. It is believed that on this day, a seeker who does the sadhna of Mother Siddhidatri with classical rituals and complete devotion gets all the siddhis.
- आज की पहली पसंद:
- श्रीरामचरितमानस भावार्थ सहित- उत्तरकाण्ड- 101-130
- श्रीरामचरितमानस भावार्थ सहित- अयोध्याकाण्ड- 101-125
- श्रीरामचरितमानस भावार्थ सहित- बालकाण्ड- 201-225
- श्रीरामचरितमानस भावार्थ सहित- अयोध्याकाण्ड- 251-275
- श्रीरामचरितमानस भावार्थ सहित- अयोध्याकाण्ड- 301-326
- श्रीरामचरितमानस भावार्थ सहित- बालकाण्ड- 226-250
- श्रीरामचरितमानस भावार्थ सहित- अयोध्याकाण्ड- 126-150
This goddess has a chakra in the lower hand on the right side, a mace in the upper hand, a conch shell in the lower hand and a lotus flower in the upper hand. Like any other mother, her vehicle is a lion and she also sits on a lotus flower. She is the last goddess in the Navratri festival. His famous pilgrimage site is on Nanda Parvat of Himachal.
Mantra:
Siddhagandharva-Yakshadyairsurairmarairpi.
Sevyamana always bhuyat siddhida siddhidayini.
Story:
According to mythological belief and scriptures, it is believed that by worshiping them, the worship of other goddesses also becomes self.
This goddess is the one who bestows all accomplishments. By his grace on the worshiper or devotee, even the most difficult tasks become easily possible. Anima, Mahima, Garima, Laghima, Prapti, Prakamya, Ishitva and Vashitva are the eight siddhis in the scriptures. Therefore, it is believed that all these siddhis can be attained by worshiping and worshiping this goddess with a sincere heart.
It is said that Lord Shiva had also attained all these siddhis by the grace of this goddess. By the grace of this goddess, half of Shiva’s body became that of the goddess. For this reason Shiva became famous by the name Ardhanarishvara.
It is believed that only by worshiping this goddess on the ninth day, siddhis are attained. By doing their spiritual practice, all kinds of worldly and supernatural desires are fulfilled. By taking refuge at the feet of the mother, we should always worship with devotion. By remembering, meditating, worshiping this goddess, we realize the immateriality of this world and lead us to the state of nectar.
Gandharva + Yaksha + Adya -> means (the sub-devatas of heaven, among whom are Gandharvas, Yakshas, etc.), and the Asuras (demons), the immortal (gods) also, all of them serve.
Siddhagandharva-Yagnyayairsurairmarairpi also sees this textual difference. Yagyagya = One who knows the laws of sacrifices etc.
Read our other article related to this:
Devi Shaktipeeth
Navadurga- Full Story Of The first Shailputri
Navadurga- Full Story Of The Second Brahmacharini
Navadurga- Full Story Of The Third Chandraghanta
Navadurga- Full Story Of The Fourth kushmanda
Navadurga- Full Story Of The Fifth Skandmata
Navadurga- Full Story Of The Sixth Katyayani
Navadurga- Full Story Of The Seventh Kalratri
Navadurga- Full Story Of The Eighth Mahagauri

अत्यधिक पढ़ा गया लेख: 8M+ Viewers
सनातन संस्कृति मे पौराणिक कथाओं के साथ-साथ मंत्र, आरती और पुजा-पाठ का विधि-विधान पूर्वक वर्णन किया गया है। यहाँ पढ़े:-
