श्री दुर्गा सप्तशती के इन उपायों को कर लिया तो होगा चमत्कार।

मुख पृष्ठ श्री दुर्गा सप्तशती उपाय और चमत्कार

श्री दुर्गा सप्तशती के उपाय
श्री दुर्गा सप्तशती के इन उपायों को कर लिया तो होगी धनवर्षा, आसपास भी नहीं भटकेगी दरिद्रता, मिलेगा मान सम्मान, यश और होगा चमत्कार भी।
माँ शक्ति की उपासना के लिए नवरात्रि के 9 दिन बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। ऐसे में जो भी लोग लंबे समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं वे माँ दुर्गा की विशेष कृपा पाने और अमीर बनने के लिए श्री दुर्गा सप्तशती के कुछ चमत्कारी मंत्रों की मदद और कुछ जरूरी उपाय कर सकते हैं। इंदौर और देशभर के ज्योतिषी। सोशल मीडिया के माध्यम से लोकप्रियता हासिल करने वाले प्रसिद्ध ज्योतिषी कपिल महाराज ने कहा कि जो भी व्यक्ति लंबे समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहा है या उसके मन में धन पाने की इच्छा है। वह श्री दुर्गा सप्तशती से संबंधित एक मंत्र का विधिवत जाप करके माँ भगवती की कृपा से अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकता है।
अत्यधिक पढ़ा गया लेख: 6M+ पाठक
सनातन संस्कृति मे पौराणिक कथाओं के साथ-साथ मंत्र, आरती और पुजा-पाठ का विधि-विधान पूर्वक वर्णन किया गया है। यहाँ पढ़े:-
वह मंत्र कुछ इस प्रकार है-
या श्री: स्वयं सुकृतिनां भवनेष्वलक्ष्मी:
पापात्मनां कृतधियां हृदयेषु बुद्धि:।
श्रद्धा सतां कुलजनप्रभवस्य लज्जा
तां त्वां नता: स्म परिपालय देवि विश्वम्॥
संभव हो तो श्री यंत्र के साथ करें मंत्र का पाठ
इस मंत्र का जाप करने के साथ ही आसन पर एक श्रीयंत्र भी रखें। जैसे-जैसे आप मंत्र का जाप करते रहें, श्री यंत्र पर थोड़ी-थोड़ी हल्दी लगाते रहें। ये उपाय छोटा है लेकिन काफी चमत्कारी और असरदार है। जिसे हर कोई बहुत ही सरलता से कर सकता है। इनके अलावा एक और सरल उपाय है जिसे हर कोई बड़ी ही सरलता से कर सकता है।
श्री दुर्गा सप्तशती का यह स्रोत है चमत्कारिक
श्री दुर्गा सप्तशती में वर्णित श्री दुर्गा अष्टोत्तर शतनाम का पाठ करने से धन-समृद्धि के शत-प्रतिशत योग बनते हैं। गरीबी को दूर कर धन और ऐश्वर्य की प्राप्ति कर अपनी आर्थिक स्थिति को हमेशा के लिए बेहतर बनाने का सबसे सरल उपाय। यह दुर्गा चालीसा है। जो भी व्यक्ति नवरात्रि के नौ दिन बीत जाने के बाद भी प्रतिदिन पूरी श्रद्धा के साथ दीपक जलाकर दुर्गा चालीसा का पाठ करता है। उस व्यक्ति के जीवन से सारी दरिद्रता दूर हो जाती है और उस व्यक्ति के जीवन में 100% सुख, समृद्धि और धन आता है, जो दिन दोगुना और रात चौगुना होता है।