करवा चौथ की व्रत विधि, आरती और कथा
करवा चौथ शादीशुदा या विवाहित महिलाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण व्रत है। यह व्रत कार्तिक कृष्ण की चंद्रोदय व्यापिनी चतुर्थी को किया जाता है। यदि दो दिन चंद्रोदय हो या दोनों दिन न हो तो ‘मातृविद्धा प्रशस्त्यते’ के अनुसार पूर्वविधा लेनी चाहिए।